
रवि भूषण मिश्र
Up today न्यूज जनपद में खुले में घूम रहे निराश्रित गोवंशों को सुरक्षित आश्रय दिलाने के लिए जिला प्रशासन में मंगलवार को विशेष अभियान चलाया अभियान में गैरिकपुर पंधौली भेंटुवा समेत गोवंशों को विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित करवाया गया। गौशालाओं में पशुओं के लिए हरा चारा पानी और चिकित्सीय सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी के शुक्ला एवं क्षेत्रीय भेंटुवा पशु चिकित्सा अधिकारी गीता पटेल ने नागरिकों किसानों से अपील किया है कि वह अपने पालतू गोवंशों को निराश्रित कदापि ना छोड़े एडवोकेट जगन्नाथ तिवारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गैरिकपुर के प्रतिनिधि दयानंद तिवारी ने बताया कि हमारे यहां लगभग डेढ़ सौ के ऊपर गोवंश संरक्षित करवाए गए हैं। ग्राम पंचायत भेंटुवा के ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार मौर्य एवं श्री मती कुमुद लता ग्राम प्रधान अरशहनी के प्रतिनिधि राधिका प्रसाद मिश्र ने बताया कि सफाई कर्मियों – टोली की मदद से क्षेत्र में टहल रहे आवारा गौ वंश को नजदीकी गौशाला कंडेर गांव में ग्राम प्रधान पवन सिंह की जिम्मेदारी में सुपुर्दगी करवाया गया है। अब क्षेत्र में आवारा गोवंश को संरक्षित करवाने में काबू पाया गया है। ग्राम प्रधानों ने दावा किया है कि सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट पर फोकस दिया जा रहा है। अन्य विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं ग्राम प्रधान पवन सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट जगन्नाथ तिवारी समेत प्रवीण कुमार मौर्य ग्राम प्रधान भेंटु वा एवं राधिका मिश्र प्रधान प्रतिनिधि ने दावा किया है कि आगामी पंचवर्षीय योजना में प्रधान पद मिलने पर पंचायत को अपराध मुक्त बनाया जाएगा।
गली गलियारों पूर्वो सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पंचायत का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। हर पल की अपडेट गतिविधियों पर नजर तीसरी आंख से की जाएगी पंचायत को अपराध मुक्त कर भय मुक्त बनाया जाएगा।