
Uptoday न्यूज
रवि भूषण मिश्र
वॉइस ऑफ़ अमेठी भगवान श्री कृष्ण की बरहीं के अवसर पर बुधवार को हर्षोल्लाह के साथ धूमधाम से मनाई गई।क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए ग्राम पंचायत भरेथा विकास क्षेत्र भेंटुवा जनपद अमेठी में पिंटू यादव पुत्र दयाराम यादव प्रत्याशी भावी ग्राम प्रधान की ओर से विशाल भंडारें का आयोजन किया गया इसके साथ भगवान श्री कृष्ण की बरहीं भी उत्सव के रूप में मनाई गई।
पिंटू यादव पुत्र दयाराम यादव भावी ग्राम प्रधान व कटाई मशीन संचालक नें क्षेत्र के नागरिकों से पुरजोर अपील किया हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की जोरदार अपील किया है। पिंटू यादव भावी ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी एवं सुनील यादव समाजसेवी नें कार्यक्रम में शामिल होने वालों श्रद्धांलुओं का कोटि-कोटि आभार भी जताया है। कार्य क्रम को सफल बनाने में श्री मती विद्या देवी, राजू लाईट हॉउस व किशोर टेन्ट एंड लाईट हॉउस विजय टेन्ट हॉउस पूरे गणेश लाल लाला का पुरवा मुरली यादव मोनू यादव कपिल यादव चौबे का पुरवा शिवम् कश्यप अन्नू यादव का अतुलनीय सहयोग करार दिया हैं। श्री मती विद्या देवी पत्नी दयाराम यादव नें लोक मंगल की नेक कामना किया हैं कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे ।