
रवि भूषण मिश्र
अमेठी
सम्बंधितों को समय से निर्माण कार्य के साथ मानक की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी।
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेहद गंभीर है आज होम्योपैथिक मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुपमा जे ई सुनील कुमार मौर्य सुपर वाइजर डॉ प्रभात हेमंत कुमार नवनिर्मित निर्माणाधीन होम्योपैथिक केदो का औचक निरीक्षण किया।अमेठी में ताला खजुरी मोचवा भादर समेत गौरीगंज मुख्यालय में बन रहे होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र का मानक गुणवत्ता समेत अनेक पहलुओं पर जांच किया काम संतोषजनक पाया गया।आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। किसी अव्यवस्था को लेकर सम्बंधितो को सख्त हिदायत देते हुए कड़ी फटकार भी लगाई हैं।
निरिक्षण दौरान मनोज कुमार शुक्ल ग्राम प्रधान ताला एवं अन्य ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहें।
मीडिया से बातचीत के दौरान डॉक्टर अनुपमा जी होम्योपैथिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद अमेठी नें बताया कि दिनों दिन लोगों के दिनचर्या में काफ़ी कुछ बड़ा बदलाव आ रहा है। जिसमें मोबाइल फोन की मुख्य भूमिका सामने आ रही है जिसके चलते डिप्रेशन घबराहट ब्लड प्रेशर हृदय रोग समेत अनेक गंभीर बीमारियों का खतरा दिनों दिन बढ़ रहा है।
अधिकांश तः एंग्जायटी ( चिंता घबराहट) – में मरीज को भविष्य को लेकर डर और असुरक्षा महसूस होती है इसके लक्षणों में दिल की धड़कन तेज होना पसीना आना सांस फूलना और तनाव शामिल है यह समस्या अक्सर विशेष परीक्षा इंटरव्यू या अनिश्चित परिस्थितियों में उभरती है। वहीं डिप्रेशन ( अवसाद ) में मरीज लगातार उदासी निराशा और जीवन के प्रति अरुचि महसूस करता है नींद की समस्या भूख में कमी या ज्यादा, थकान होना और आत्मग्लानि इसके प्रमुख संकेत हैं।लंबे समय तक ऐसी स्थिति बने रहने पर परामर्श और दवा दोनों की आवश्यकता होना बताया है। समय पर इलाज न होने पर यह बीमारी घातक सिद्ध हो सकती है।
डॉ अनुपमा जी ने बचाव के उपाय भी बताए हैं –
जिनमें प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा नियमित व्यायाम करें संतुलित आहार और पर्याप्त नींद ले देर रात तक जागने की आदत छोड़े मोबाइल और सोशल मीडिया का इस्तेमाल सीमित प्रयोग करें परिवार और मित्रों से बातचीत करते रहें समस्या गंभीर लगे तो स्थानीय विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।
डॉ अनुपमा जी ने सीमित समय अवधि बहुत आवश्यक होने पर मोबाइल सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की सलाह दिया है।
डॉ दिनेश फार्मासिस्ट होम्योपैथिक ने गठिया रोग चर्म रोग धातु रोग लिकोरिया जॉइंट पेन समेत तमाम गंभीर बीमारियों का इलाज होम्योपैथिक विधा में बीमारियों को जड़ से खत्म करने का दावा किया है। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को दवा देने के संबंध में दिनेश कुमार प्रजापति फार्मासिस्ट ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी वेतरकीब रखी दवा का रखरखाव सही ढंग से सुसज्जित संयोजित ढंग से कर रही थी जिस दौरान किसी ने फोटो वीडियो बना लिया होगा। जों अब वायरल हों रहा हैं।जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दवा देने के लिए सक्षम नहीं साबित होती। जिस संबंध में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ अनुपमा जी से बात करने पर बताया कि विभाग में चिकित्सकों संग कर्मियों की कमी चल रहीं है। राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल में नियमित चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट समेत कर्मियों की तैनाती नहीं है।सोमवार को ठेंगहा अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट दिनेश प्रजापति और बुधवार को छीड़ा अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर दिनेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। सोमवार को फार्मासिस्ट व बुधवार को एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई थी बताया कि चिकित्सक विभागीय आवश्यक कार्य हेतु – अस्पताल की निजी भूमि आवंटन के संबंध में तहसील गए थे सुबह 10:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक ओपीडी में बैठे थे।यदि गायत्री नगर अमेठी स्थित होम्योपैथिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मी की दवा वितरण की जांच में दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करवायी जाएगी।
डॉ अनुपमा जी नोडल अधिकारी ने संबंधितों को सख्त हिदायत दिया है समय से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें अन्यथा की स्थिति में संदिग्ध दशा में दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ तत्काल आगे की वैधानिक कार्यवाही करवाई जाएगी।लापरवाह कर्मियों चिकित्सकों ठेकेदारों को किसी भी सूरत बक्सा नहीं जाएगा किसी भी प्रकार की पहुंच ऊंची पकड़ वीआईपी फोन नहीं काम करेगा।