
रवि भूषण मिश्र
अमेठी मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी साझा करते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम यादव एवं उनके पति प्रतिनिधि शीतला प्रसाद यादव निवासी पंचायत दरखा थाना क्षेत्र एवं जनपद अमेठी ने जानकारी साझा करते हुए बड़ा बयान जाहिर किया हैं कि- विधवा महिला कल्पा देवी को अगुवा कर फर्जी शिकायत करवाते हैं जिसका नाम आवास सूची में शामिल करवाने की कवायद चल रहीं हैं शासन सरकार से जैसे भी आवास आता हैं तत्काल दिवंगत पति की पत्नी को आवास योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा।ग्रामीण
शिव प्रसाद उमाशंकर जी समेत अन्य लोगों नें कहीं कोई शिकायत नहीं किया शपथ पत्र तक देने को तैयार हैं। शिकायती पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर करवाये गये हैं। आरोप लगाना विरोधियों का कार्य सा हों गया हैं। उन्ही लोग चुनाव प्रतिद्वंदियों परिवारी जनों द्वारा फर्जी विवाद में फंसा कर परिवार पद प्रतिष्ठा की सिर्फ छवि धूमिल करने का काम किया जा रहा है। पंचायत विरोधियों के बहकावे में आकर फर्जी आए दिन वें बुनियाद एवं निराधार आरोप लगाया जाता रहता है।गांव के गयादीन सुनील कुमार बड़का नयका देवी चटकीला समेत दर्जनों ग्रामीणों मनरेगा मजदूरों ने बड़ा बयान जाहिर किया है कि मनरेगा के अंतर्गत कुछ समय के लिए बेरोजगारी दूर हुई है।
पात्रता के आधार पर आवास सुविधा मुहैया करवाया गया है वंचित लोग पारदर्शिता के साथ प्रतीक्षा सूची में शामिल करवाए गए हैं।
किसी प्रकार की कोई हेरा फेरी नहीं की गई है विरोधियों प्रतिद्वदियो द्वारा लगाए जा रहे सारे आरोपो को सिरे से ख़ारिज करते हुए वें बुनियाद एवं निराधार करार दिया हैं।
प्रधान प्रतिनिधि शीतला यादव ने दावा किया है कि आगामी पंचायत चुनाव में भी विपक्षी नतमस्तक ही होंगे जांचे चलती रहेगी।
बृजेश कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी अमेठी एवं एड़ीओ पंचायत पवन यादव व सम्बंधित पंचायत सचिव से बात करने पर बताया कि शिकायती पत्र मिला है टीम गठित कर दी गई है जांच कर जांच में दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
शीतला यादव प्रधान प्रतिनिधि एवं पूनम यादव ग्राम प्रधान पंचायत निवासी दरखा थाना क्षेत्र एवं जनपद नें बताया कि पंचायत चुनाव निर्वाचन पुनःनिरीक्षण मतदाता सूची में नाम शामिल कराये जाने की जोरदार अपील किया हैँ।