
रवि भूषण मिश्र
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरांत राम आसरे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनाती राजकीय पशु चिकित्सालय भेंटुवा का सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम गाजे बाजे के साथ धूमधाम से आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर जी के शुक्ल – गोपाल कृष्ण शुक्ल एवं डिप्टी सीवीओ शिव ओम गंगवार जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालन डॉक्टर संतोष कुमार वर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर शिव ओम गंगवार डिप्टी वो एवं डॉक्टर संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि अधिकारियों की पहचान कर्मचारियों से ही होती है राम आसरे अपने दायित्वों का निर्वहन समय का पालन कर्तव्य निष्ठा के साथ ईमानदारी से करते थे डॉक्टर गीता पटेल चिकित्सा अधिकारी बेटवा ने बताया कि रामाश्रय जी घर के मुखिया की तरह अपने दायित्वों का निर्वहन करते थे भले ही सेवानिवृत हो गए हैं राम अपनी इच्छा के अनुसार उनके लिए चिकित्सालय कार्यालय का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा
आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने फूल मालाओं के साथ अंग वस्त्र से एवं फूल मालाओं से लात कर उनका स्वागत सम्मान किया
रामाश्रय के परिजन मालती देवी पत्नी अपने पुत्रों अनुराग एवं प्रशांत के साथ अपने बेहद करीबियों राकेश कुमार सूरज राम किशोर बृजेश कुमार मोहनलाल के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी संग्रामपुर डॉक्टर प्रदीप पांडेय डॉक्टर सुशील कुमार तिवारी चिकित्साधिकारी भादर संतोष कुमार वर्मा चिकित्साधिकारी अरशहनी – जामो, मुंशीगंज डॉक्टर बृजेश पांडेय सोनू दुबे मोहनलाल राकेश कुमार सुमित कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी पैरा वेटनरी वर्कर्स दिनेश कुमार अंकित कुमार राहुल कश्यप देव सिंह एवं राममिलन मौर्य समेत बाल विकास पुष्टाहार से जया वती एवं प्रभावती सिंह एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं तमाम प्रतिष्ठित संभ्रान्ति गणमान्य उपस्थिति रहें। सभी नें राम आसरे के उज्वल भविष्य की कामना के साथ ढेरों सारी शुभकामनायें दिया हैं।