
धर्मार्थ चिकित्सा सेवा हॉस्पिटल अमेठी उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्त्री पत्र प्राप्त डॉ गौरव यादव द्वारा संचालित ने आज फिर लगवाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
रवि भूषण मिश्र
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी उत्तर प्रदेश डॉ गौरव यादव अस्पताल संचालक धर्मार्थ चिकित्सा सेवा हॉस्पिटल दुर्गापुर रोड निकट बाईपास भारत पेट्रोलियम माँ शारदा फिलिंग स्टेशन अमेठी नें आज फिर निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया। मीडिया सूत्रों के हवालें से यह भी पता चला हैं कि डॉक्टर गौरव यादव जी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा प्रशस्ति – पत्र प्राप्त हॉस्पिटल है।
कैम्प में लगभग डेढ़ सौ मरीजों ने परीक्षण कर दवाइयां ली। मरीजों में अधिकांशतः गठिया रोग गैस सम्बंधित रोगी ब्लड प्रेशर शुगर एवं जुकाम बुखार से ग्रसित महिला पुरुष बुजुर्गों ने दवाइयां ली।मरीजों समेत तिमारदारों नें ऐसे पुनीत कार्य में सक्षम लोगों आगे आने हाथ बढ़ाने की अपील के साथ आयोजक परिवार के सुख संवृद्धि की नेक कामना किया हैं।