
शारदीय नवरात्रि के दिन कलश स्थापना संग पंडालों में विराजमान माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगाए जयकारें
रवि भूषण मिश्र
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही दुर्गा पंडालों में प्रतिमाओं का पूजन अर्चन शुरू किया गया।नव दुर्गा पूजा समिति पंचायत भिटहरी शहजीपुर थाना क्षेत्र संग्रामपुर में ग्राम प्रधान गायत्री देवी एवं जे पी भईया व बबलू शिव प्रकाश यादव प्रधान प्रतिनिधि एवं सक्रिय श्रद्धांलुओं की सहभागिता से स्थापित किया गया हैं तों वहीं श्री महाशक्ति दुर्गा माता पूजा समिति सरवन पुर कश्वा अमेठी में ग्राम प्रधान हेमा वर्मा एवं प्रधान प्रतिनिधि अजय वर्मा व दिनेश कुमार वर्मा नव दुर्गा होटल संचालक दीपक सोनी व सरवन वर्मा मोटर मकैनिक के अपार सहयोग से स्थापित करवायी गई हैं तों वहीं सर्व जन हिताय नवदुर्गा पूजा समिति पंचायत कटरा फूलकुँवर तिवारी पुर अमेठी में मंजू यादव ग्राम प्रधान एवं हरीश यादव प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में एवं सहयोगियों के अथक प्रयास से पंडाल सजाया गया हैं।पहले दिन कलश स्थापना के बाद नेत्र पूजन कर प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। नवयुवक महिलाएं और बच्चों नें पंडालों में विराजमान मां दुर्गा की पूजा अर्चना आराधना में जुटे रहें। अन्य स्थानों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाँओं का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ नेत्र पूजन किया गया क्षेत्र के लगाए गए पंडालों को आकर्षक सजावट के साथ भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह का माहौल है।
घर- घर कलश स्थापना संग पूजा अर्चना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से लेकर बाजारों कश्वो में हर घर कलश स्थापना के साथ हवन पूजन किया गया। लोगों नें मां दुर्गा जगत जननी जगदंबा से निरोगी काया सुख समृद्धि खुशहाली की नेक कामना किया है।