
रवि भूषण मिश्र
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी शरद द्विवेदी भावी प्रत्याशी हॉट सीट विधानसभा 186 – अमेठी व प्रतापगढ़ एवं डायरेक्टर तमाम विभिन्न शैक्षणिक संस्थान संचालक- बाबा जय राम द्विवेदी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय नरहर शिक्षा क्षेत्र भादर श्री जगतपाल रंग नाथ द्विवेदी इंटरमीडिएट कॉलेज रामापुर कोहडौर प्रतापगढ़ बी डी एस के ऐजुकेशनल इंस्टिट्यूट कंधई मधुपुर प्रतापगढ़ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम सी बी एस सी बोर्ड द्वारा संचालित सीनियर सेकेण्डरी स्कूल
के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ नें वैदिक मन्त्रोंउच्चारण के साथ केक काट कर मनाया गया। जिनके निजी आवास पूरे मुसई प्रतापगढ़ में तमाम प्रकार से बने व्यंजनों भंडारे का आयोजन किया गया। जन्म दिवस के अवसर पर सर्व दलीय पार्टी सपा बसपा कांग्रेस के पार्टी शीर्ष अध्यक्ष एवं देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला एवं राजनैतिक दल जनसत्ता दल के नेताओं नें बढ़ चढ़ कर सिरकत किया। नेताओं का जमाँवड़ा पैतृक आवास पर हुआ। जिस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया।
उपस्थिति जनसैलाब नें भावी विधायक शरद द्विवेदी जी के दीर्घायु की नेक शुभकामनायें दिया हैं।