
Uptoday न्यूज
अमेठी । लखनऊ जिला जेल में मंगलवार देर शाम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर बंदी ने जानलेवा हमला किया। हमलावर ने उन पर आलमारी की रॉड और चाकू से वार किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें जेल अस्पताल में भर्ती कर दस से अधिक टांके लगाए गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे प्रजापति और हमलावर बंदी के बीच कहासुनी बताई जा रही है। जेल प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रजापति ने बताया कि हमलावर का नाम विश्वास है।
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष
ने कहा कि गायत्री प्रसाद प्रजापति सिर्फ हमारे पार्टी के नेता नहीं, बल्कि पिछड़े और गरीब तबके का प्रतिनिधि हैं। जब जेल के अंदर ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं है, तो आम जनता और पिछड़े वर्ग की सुरक्षा पर सवाल उठता है। यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था की गंभीर विफलता को उजागर करती है। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ। समाजवादी पार्टी पूरी तरह इस मामले पर नजर रखेगी और दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाने तक पीछे नहीं हटेगी।
साथ ही समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजेश मिश्र ने कहा,
पूर्व मंत्री पर जेल के भीतर हमला होना केवल एक व्यक्ति के खिलाफ अपराध नहीं है, बल्कि यह पूरे प्रशासन और कानून-व्यवस्था की गंभीर विफलता को दर्शाता है। इस घटना ने समाज और आम जनता के मन में सुरक्षा को लेकर भय पैदा कर दिया है। समाजवादी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। हम यह भी चाहते हैं कि भविष्य में किसी भी बंदी या नेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जेल व्यवस्था में सुधार किया जाए।