
रवि भूषण मिश्र
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी भविष्य को लेकर वेहद संजीदा एवं कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी के लिए माने जाने वाले अरुण कुमार सिंह प्रधानाध्यापक मवईया एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री अमेठी जिनकी तैनाती विकासखंड भादर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंगरा से पंचायत मवैया के लिए शिक्षा की गुणवत्ता एवं कंपोजिट विद्यालय मवैया की सूरत बदलने के लिए तैनाती की गई है। मीडिया टीम के पहुंचने पर सवाल के जवाब में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फ्रंट पर खुलकर काम करना मेरी आदत है।बीच में अटकलें मुश्किलें चाहे जितनी हो ईमानदारी से काम करने पर सारी अटकलें पीछे हो जाती है।
कंपोजिट विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए साइकिल पार्किंग – स्टैंड बाउंड्री के बाहर सड़क किनारे विद्यालय सीमा के अंदर व्यवस्था गुणवत्ता युक्त करवाई जा रही है। यह इसलिए किया जा रहा है कि कम से कम बाहर के लोगों एवं अभिभावकों को यह भी पता चल सके कि आखिर विद्यालय में छात्र संख्या भी क्या कुछ है।अंदर बिल्डिंग निर्माण रिपेयर संबंधित पत्राचार भी किया गया है कुछ रिपेयर का काम चल रहा है अपने छोटे से कंपोजिट ग्रांट से कार्य करवाया जा रहा है।
ग्राम प्रधान अच्छेलाल वर्मा की ईमानदारी के चलते स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करवाया जा रहा है वास्तव में प्रधान दरिया दिल इन्शान हैं। हमारे विद्यालय में कुल 10 शिक्षकों का स्टाफ मौजूद है जिसमें ओमप्रकाश अखिलेश कुमार आशीष तिवारी अभय राज सिंपी सिंह सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं तो वही मंजू देवी सुमन सिंह शिक्षा मित्र एवं राणा समीर सिंह प्रीति प्रजापति अनुदेशक के रूप में तैनात हैं।
हमारे विद्यालय में सबसे बड़ी अहमबात यह भी है कि राणा समीर सिंह जो की चित्रकार के रूप में कला भी सिखाने का कार्य 2 मिनट के अंदर चाहे जिस व्यक्ति की तस्वीर हो पारदर्शिता के साथ छायाचित्र सीधा साफ-साफ उतार देते हैं। चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर हो या फिर एपीजे अब्दुल कलाम की चंद्रशेखर आजाद हों राधा कृष्णन या फिर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी जी ही क्यों ना हो। जबकि समीर सिंह जी फिजिकल के अनुदेशक टीचर बताए जाते हैं।
कुछ पुराने कार्यों की चर्चा को रूबरू करवाया पंचायत मंगरा जिसमें ग्राम प्रधान मोहम्मद इमरान खान हैं विद्यालय बाउंड्री वॉल निर्माण इंडिया मार्का नल को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ जिसमें इस्तिफाकन चकबंदी अधिकारी सीओ सुभाष चंद्र तिवारी से मुलाकात हुई जमीनी विवाद को लेकर चकबंदी अधिकारी ने बताया विभाग की ओर से हर संभव मदद की जाएगी इंडियामार्का नल के साथ बाउंड्री वॉल तैयार हुआ।
सुभाष चंद्र तिवारी चकबंदी अधिकारी अमेठी ने यह भी अरुण कुमार सिंह प्रधानाध्यापक से बताया जिस दौरान भगवान श्री रामचंद्र जी समुद्र सेतु निर्माण के लिए गिलहरी ने अपना योगदान दिया था ठीक उसी प्रकार मेरा थोड़ा सा योगदान हमेशा रहेगा। कुछ धार्मिक प्रवृत्ति होने के चलते प्रधानाध्यापक ने भंडारे का आयोजन भी किया है जिसमें कुछ सामग्री मौजूद है। परंतु चकबंदी अधिकारी से संपर्क साधने पर अधिकारी ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि जितना भी जो कुछ सामान लगेगा हमसे जो अपेक्षा की जाएगी हर संभव पूरी मदद की जाएगी।लेकिन यह योगदान जिस प्रकार समुद्र निर्माण के लिए गिलहरी के योगदान जैसा ही साबित होगा। पहले इस विद्यालय में छात्र संख्या चाहे जो रही हो परंतु आज 225 के पार छात्र संख्या पहुंच गई है। शारदीय नवरात्रि दशहरा शरद पूर्णिमा धनतेरस दीपावली पावन पर्व को गंगा जमुनी तहजीब पर मनाए जाने की लोगों से जोरदार अपील किया है।