
रवि भूषण मिश्र
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी – उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का उत्सव जश्न खामोश एवं हर्षोल्लास के साथ दशहरा के बीच मनाया गया।केपीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल – केपीएस एकेडमी मिश्रौली तारापुर जनपद अमेठी में संस्था अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह सेवानिवृत माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश एवं शिक्षक संघ नेता उत्तर प्रदेश एवं राघुवेंद्र प्रताप सिंह – राघवेंद्र सरकार व प्रबल भाजपा नेता व संघ नेता एवं उत्तर रेलवे बोर्ड सदस्य भारत सरकार नई दिल्ली व श्रम मंत्रालय सदस्य उत्तर प्रदेश एवं विद्यालय प्रधानाचार्य बजरंग बहादुर सिंह इंग्लिश प्रवक्ता निशा सिंह पूनम त्रिपाठी उमेश वर्मा टीचर, दीपक तिवारी ,रमेश सिंह शालू मिश्रा शिक्षिका ने रिबन फीता – केक काटकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती दशहरा के साथ मनाया गया।
बजरंग बहादुर सिंह प्रधानाचार्य जी ने दावा किया है कि – शिक्षक समाज के निर्माता है एक अच्छे नागरिक तैयार कर देश की सेवा करते हैं । किसी ने कहा हैं – टीचर्स थींम द लैंप आफ सिविलाइजेशन वर्निंग — शिक्षक सभ्यता रूपी दीप को प्रज्वलित करते हैं।
विद्यालय प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह – राघवेंद्र सरकार भाजपा नेता ने शिक्षा के संबंध में बड़ा बयान जाहिर किया है कि ! पुस्तक – शिक्षा वह साधन है जिनके माध्यम से हम संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर पार हो सकते हैं।
मिशन शक्ति के अंतर्गत आज बच्चियों नारियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं यह दूर दृष्टि की सोच रखने वाली भाजपा सरकार की देन है जिससे कि आज बहन बेटियां सुरक्षित हैं और शिक्षा क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।
प्रतिक्षा किंडर जॉय प्ले स्कूल मथुरा पुरम सोनारीकला टीकरमाफी शिक्षा क्षेत्र भादर जनपद अमेठी में
अध्यक्ष – श्री मथुरा प्रसाद पाण्डेय
संस्थापक – श्री वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय (प्रबल समाज सेवी)
प्रबंधक -श्री मती सुनीता पाण्डेय नें नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए स्वयं आगे उतरी हैं और दावा किया है कि आज के युग में पुत्र पुत्री,लड़का- लड़की में किसी को अंतर भेदभाव नहीं रखना चाहिए आज हर स्थान पर बेटियां बढ़कर प्रत्येक स्थान पर सबसे आगे रहती हैं यह उनके अभिभावकों की बड़ी देंन करार दिया हैं।
उप प्रधानाचार्य – श्री विपिन किशोर तिवारी
श्री राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय – मौजूद रहे।
डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार पांडेय जी ने नारी सुरक्षा एवं सम्मान स्वावलंबन के लिए बच्चियों को प्रेरित किया आज से बच्चिया और मजबूत एवं विकसित होगी जो कि आगे चलकर सेल्फ डिपेंड होगी। सभी को आलस्य स्वयं के लिए हानिकारक हैं, किसी की मेहरबानी माँगना, अपनी स्वयं की आजादी बेचना करार दिया हैं। अनुशासन व्यक्ति – देश को महान बनाता हैं। आज देश निरंतर विकसित भारत की ओर अग्रसर है एक दिन भारत सोने की चिड़िया कहलाएगा
ने प्रधानाचार्य, शिक्षक – शिष्य संग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाया। प्रधानाचार्य जी ने शिक्षक शिष्य के संबंध को मधुर आज्ञाकारी होना करार दिया है। देश के प्रति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन के प्रति अलख जगाई है
पूर्व प्रधान जितेंद्र तिवारी रतापुर प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रतापुर अतुल मिश्रा प्रधानाध्यापक उमेश कुमार त्रिपाठी, जीतेन्द्र पाल ग्राम प्रधान रता पुर व सहायक अध्यापक जगदीश सरोज अनुराग शुक्ला ने केक काटकर एवं दोनों महान विभूतियों की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
शिक्षक – शिष्य के बीच सम्मान की दूरियां बढ़ रही है,उसे वापस लाये जाने का प्रयत्न – प्रयास किया जाए।
ज्यादा सोशल मिडिया का प्रयोग एवं विश्वास भी नहीं करना चाहिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता के प्रतिभागियो छात्र-छात्राओं को गिफ्ट, मेडल एवं उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य समेत विद्यालय प्रबंधक श्रीमती सुनीता पांडेय एवं संरक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय समाजसेवी नें प्रतीक्षा किंडर जॉय पब्लिक स्कूल ने लगभग 4:50 सौ मीटर कच्चे संपर्क मार्ग को इंटरलॉकिंग अथवा आरसीसी संपर्क मार्ग अथवा काली पिच रोड सड़क बनवाए जाने की मांग ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह त्रिसुंडी,विधायक अमेठी व सांसद किशोरी लाल शर्मा समेत जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि जी से बनवाये जाने की माँग किया है।
मुकेश यादव जिला पंचायत सदस्य नें कार्य का पूर्ण आश्वासन दिया हैं।
उक्त अवसर पर संबंधितो नें – 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती, शारदीय नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ,धनतेरस एवं दीपावली व भाइया दूज के पावन शुभ अवसर पर समस्त क्षेत्र वासियों एवं देशवासियों को ढेरों सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।