
*2 मार्च को मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पास मशीनों का किया जाएगा लोकार्पण।*
Uptoday न्यूज
*अन्नपूर्णा भवन इन्हौना में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम, किया जाएगा सजीव प्रसारण।*
अमेठी। जिला पूर्ति अधिकारी नीलेश उत्पल ने बताया कि दिनांक 2 मार्च 2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रातः 10:00 बजे से लोकभवन सभागार लखनऊ से नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पास मशीनों का लोकार्पण किया जाएगा, जिसका सजीव प्रसारण अन्नपूर्णा भवन इन्हौना में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में माननीय राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।