
नवागत पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण ।
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । दिनांक 29.02.2024 को नवागत पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज के वाचक कार्यालय, सीसीटीएनएस/आईजीआरएस कार्यालय, चुनाव सेल, आंकिक शाखा, मॉनीटरिंग सेल, प्रधान लिपिक शाखा एवं रेडियो शाखा आदि शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लंबित प्रपत्रों/अहकमातो के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । कार्यालय की साफ-सफाई व अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री मयंक द्विवेदी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा गया कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा , अपराध पर लगाम लगेगी । चुनाव के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा कि आम जन बिना किसी दबाव में आए निर्भीक होकर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करें, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है । उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण वा निष्पक्ष कराने के प्रति प्रतिबद्धता जताई ।