
Uptoday न्यूज
अमेठी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज के प्रधानाचार्य ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया है कि राज्य व्यावसायिक परिषद उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा जनपद के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-25 एक वर्षीय एवं सत्र 2024-26 दो वर्षीय के प्रथम चरण का प्रवेश परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी http://admissionscvtup.in पर प्राप्त कर सकते हैं, प्रथम चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार निर्धारित है चयनित अभ्यर्थी अपने मूल की प्रमाण पत्रों की व संबंधित अभिलेखों के साथ संबंधित प्रवेशित संस्थान में अंतिम निर्धारित तिथि से पूर्व प्रवेश लिस्ट से जांच के उपरांत अपना प्रवेश लेना निश्चित करें।