
लहू के रंग को बदनाम कर विधवा को विश्वास में लेकर की गई ठगी धोखाधड़ी व विश्वास घात।
एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग।
शैलेंद्र प्रताप सिंह
Uptoday न्यूज
अमेठी । जनपद के कोतवाली थाना अमेठी अंतर्गत रामनाथपुर बड़ा निवासी सावित्री वृद्ध विधवा महिला ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए रजिस्टर डाक से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित राज्य महिला आयोग में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है ।पीड़िता का दामाद अशोक कुमार मिश्र सुत त्रिभुवननाथ, उसके पति की मृत्यु के पहले नजदीक आया और बोला कुछ जमीन अपनी हमें बैनामा कर दो, तब हम तुम्हारी पुत्री का भरण पोषण करेंगे, और तुम्हें 28 लाख रुपया देंगे नहीं तो तुम्हारी पुत्री को छोड़ देंगे।जिसके फलस्वरूप् पीड़िता के पति द्वारा पुत्री की ममता को देखकर जमीन बैनामा कर दिया। उस जमीन को दामाद द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग करके बेच दिया गया। जबकि प्रार्थिनी के पति द्वारा उक्त गाटे में कुछ भूमि पहले बेंची जा चुकी थी। परन्तु दामाद द्वारा भूमि बेचने के बाद प्रार्थिनी, व उसके पति को पैसा नहीं दिया गया। पीड़ित के पति का सारा लेन-देन उनके खाते से ही होता रहा है। इसके बाद दामाद द्वारा बहू को मिला कर पति से धोखाधड़ी करके दामाद ने अपने और बहू के नाम रजिस्टर्ड वसीयत कर लिया था।जब उन्हे इसकी जानकारी हुई तो अपने रिस्तेदारों को बुलाकर पति द्वारा अन्तिम वसीयत पीड़िता के नाम कर गयी ।जिसमें दामाद अशोक कुमार गवाह भी है। पति के मृत्यु के पश्चात, दामाद अशोक कुमार एवं बहू द्वारा उसे जान से मारने की साजिश रची जाने लगी। जिस कड़ी में एक दिन बहू और दामाद ने साजिश करके उसको कमरे में बंद करके बच्चों और बहू द्वारा मारा-पीटा गया। इस दौरान वह भूखी प्यासी दिन रात तड़पती रही।इसकी जानकारी होने पर उनकी पुत्रियों मीना और रीना द्वारा पुलिस को सूचना देकर जरिये पुलिस बल शाम को पीड़िता को छुड़वाया और बेटियों को सुपुर्द किया गया।इस घटना से आहत होकर वह पति के द्वारा बनाए गए मकान को छोड़कर लखनऊ में पुत्री के घर जान बचाने हेतु पड़ी हुई है। दामाद अशोक कुमार एवं बहू मिलकर उसकी भूमि हथियाने का तरह-तरह का हथकंड़ा अपना रहे हैं,।
विधवा सावित्री देवी ने प्रार्थना पत्र में दामाद अशोक कुमार पर पैसे की ठगी विश्वास घात एवं धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए विधिक कार्रवाई करने की मांग की।वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी अमेठी, पुलिस अधीक्षक अमेठी, एवम राज्य महिला आयोग लखनऊ को इस आशय का शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है ।