शैलेंद्र प्रताप सिंह
अमेठी : जनपद अमेठी के सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर मीडिएट कॉलेज केशव नगर प्रांतीय विज्ञान मेला का आयोजन हुआ। जिसमे अंतर्जनपदीय छात्र/छात्रा ने प्रतिभाग किया। जिसमे छात्र एवम् छात्राओं रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, की बौद्धिक क्षमता का के विकास के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। जिसमे कक्षा 3 से इंटरमीडिएट तक प्रतिभागी भाग लेते है। जिसमे प्रश्न मंच, प्रश्न वाचक जैसे प्रश्न छात्रों से पूछा जाता है।जिसमे प्रतियोगिता में विजई छात्रों को इनाम दिया जाता है। सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज अमेठी में संकुल स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रश्न मंच में निर्णायक की भूमिका राज कुमार मिश्र निभाते हुए मेधावी बच्चों को गोल्ड मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया । जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य संजय सोनी, सुरेश मणि ओझा, गौरीश श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, विपिन मिश्र, शैलेंद्र सिंह आशीष कुमार, अजय सिंह एवम् अन्य अध्यापक शामिल रहे।