Uptoday न्यूज
शैलेंद्र प्रताप सिंह
भेटुआ ।अमेठी। कांग्रेस समर्थित ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने आवास प्लस योजना मे पात्र लाभार्थी को लाभ मिले। उत्तर प्रदेश शासन की आवास योजना के लाभार्थी का चयन के सर्वेक्षण किया जा रहा है ।बेघर,कच्चा जर्जर मकान,छप्पर,विधवा,दिव्यागो को चयन मे प्राथमिकता है। ग्राम पंचायतो मे खुली बैठक आयोजित की गई। ताकि लोगो को सूचना मिल जाए। जिन लोगो को खबर ना मिली हो
ऐसे लोग अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी से तत्काल खबर दे ।जिन्हे खबर देर मे मिले बिकास खण्ड भेटुआ मुख्यालय पर पर अधिकारियो से अपना आवास की सूचना दर्ज कराए ।
उन्होने कहा कि अपना ग्राम स्वच्छ रखे ।ताकि बीमारियो को जड से साफ करे । लोगो से सहयोग की अपील किया है ।ओडीएफ ग्रामो को माडल बनाने की योजना है।सहयोग के लिए कदम बढाये।