
*शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश – आशीष सिंह मनोज मिश्रा, शुभाष तिवारी ।*
Uptoday न्यूज
रवि भूषण मिश्रा
अमेठी । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
ए डी एम अर्पित गुप्ता, शुभाष तिवारी चकबंदी सी ओ अमेठी की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्र ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों, मुन्शी गंज, संग्रामपुर संदीप राय,अमेठी वृजेश सिंह , रामगंज अजयेंन्द्र पटेल, पीपर पुर को निस्तारण के निर्देश दियें।
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अमेठी में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 शिकायतों का निस्तारण कराया गया।
शिकायतों के क्रम में सार्वजनिक हित में समस्या लेकर पहुंचे गिरजा शंकर सिंह मोहम्मद नसीम समेत बजरंगी गुप्ता,जगदीश गुप्ता सेवानिवृत शिक्षक मुंशीर असीम अली मेवालाल गंगाराम साहू आरिफ लक्ष्मीकांत गुप्ता शिवकुमार मिश्र सेवानिवृत शिक्षक,सफीक अहमद जय प्रताप सिंह अभिषेक सिंह मनोज सिंह हरि केश ओझा लाल मोहम्मद सूरज प्रताप सिंह सूरत सिंह समेत कई दर्जन लोगों ने शिकायत किया है कि ठेंगहा – राजापुर संपर्क मार्ग वाया बदलापुर मंड़ौली निर्माणाधीन नाली – नाला निर्माण कार्य लगभग 200 मी अधूरा कराकर काली सड़क पर मिट्टी का ढेर लगा दिए हैं यहां तक जो कुछ नाली बनी है ढक्कन भी नहीं डाला गया आधा अधूरा काम छोडा गया है ठेकेदार फरार होने के कारण राहगीरों स्कूली छात्रों मां कालिका धाम संग्रामपुर टीकर माफी आश्रम जाने वाले दर्शनार्थियों को बाईपास सुदूर रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। संबंधित अधिकारियों समेत किसी को आवागमन संपर्क मार्ग की खबर नहीं है जबकि कश्वा ग्रामीण वासी मेहंदा बदलापुर अन्य हजारों राहगीरों को दंश झेलना पड़ रहा हैं।संबंधित कार्यकारी जिम्मेदार मुकेश कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य निवासी क्षेत्र भादर एवं संबंधित ठेकेदार से बात करने पर बताया कुछ वित्तीय असुविधा एवं सहालग होने के चलते मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं जिसके चलते कार्य में रुकावट बाधा आ रही है जिसके लिए खेद है।जल्द ही समय रहते नाली नाला निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पारदर्शिता के साथ करवाया जाएगा।
वही पीड़िता शिकायत करता राजकुमारी पत्नी अशोक कुमार तिवारी निवासी मंगापुर पंचायत भीमी विकास क्षेत्र भेंटुवा ने संबंधित लेखपाल संजीव द्विवेदी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं कि इमारती वन जंगल किस्म की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने के लिए लेखपाल स्मत का सौदा कर रहा है। बाद में ₹10000 की मांग भी किया था सेवा शर्त में 5000 + 5000₹ दे भी दिए परंतु एक महीना के लिए रोक लगवाया था आज विपक्षियों से मोटी रकम लेकर मौके पर बैठकर निर्माण कार्य पूरा करवा रहे हैं जिसके लिए जब पीड़िता ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो गंदी-गंदी गालियां देते हुए मोबाइल खींच कर पटक कर तोड़ दिया और अस्मत पर भी हाथ लगाया पीड़िता ने पारिवारिक समस्या सास की मृत्यु के उपरांत भी पैसा दिया परंतु काम नहीं हुआ राजकुमारी के साथ लेखपाल बद नियत रवैया भी अख्तियार करने का वीडियो वायरल किया है। फिर हाल वीडियो की पुस्टि यह अख़बार नहीं करता। पीड़िता के अनुसार दुबारा महिला पर लेखपाल दबाव बना रहा है मेरा काम करो विपक्षी का कब्जा बुलडोजर से साफ करवा दूंगा। जमीन आरक्षित बताई जाती हैं।
नम्रता नायब तहसीलदार मामला रफा दफा करने में जुटी है।संबंधित लेखपाल से संपर्क करने पर मोबाइल इंगेज बता रहा लेखपाल का अता-पता नहीं चल सका यह गंभीर प्रकरण तहसील दिवस में सुर्खियों में छाया रहा,पीड़िता के साथ कैसे न्याय होगा यह तो वक्त ही बताएगा।
एक गंभीर मामला एडवोकेट सुभाष चंद्र तिवारी निवासी गोरखापुर विकास क्षेत्र थाना संग्रामपुर ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि राजस्व एवं संबंधित संग्रामपुर थाना पुलिस के चलते विपक्षी मेरे निजी खाते की जमीन पर विपक्षियों के इसारे पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर रहे हैं जिसको रूकवाये जाने की संबंधितों से गुहार लगाई है।डॉक्टर सुभाष चंद्र तिवारी ने संबंधितों से बराबर नोक झोक कर बराबरी की जिरह किया अफसर ने आश्वासन दिया है।एक मामला मायाराम पुत्र जगदेव निवासी चहदरा बियासिया थाना क्षेत्र अमेठी ने बेहद गंभीर आरोप लगाया है कि मेरे ही गांव के निवासी मनोज कुमार पुत्र राम आधार द्वारा गाटा संख्या 379 /28 4 बंजर ऊसर दर्ज है पीड़ित प्रार्थी मायाराम को विपक्षी गण कुछ महिलाओं को अगवा कर अपनी अपनी पत्नियों शीला,विश्राम की पत्नी अनारकली,वकिलाइन पत्नी राम सजीवन, रानी पत्नी राज नारायण को आगे करके जाति सूचक शब्द बद्दी बद्दी गालियां देते हुए आये दिन परेशान कर रहे हैं।
प्रार्थी गरीब तबके का परिवार बताया जाता है विपक्षी पीड़ित को गांव से बाहर निकाल देने की फिराक में लगे हैं गंभीर धाराओं में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देते रहते हैं।
विपक्षी प्रबल रसूख दार बताए जाते हैं पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।
काफ़ी दिनों से परेशान एक गंभीर प्रकरण लेकर शंकर लाल पुत्र रामदास निवासी पंचायत टीकर माफी कस्बा थाना क्षेत्र संग्रामपुर नें शिकायत किया है कि गाटा संख्या 838 मेरी पत्नी शांति देवी पत्नी शंकर लाल के नाम संक्रमणीय भूमिधर अंकित है जिसे सीमांकन धारा 24 के अंतर्गत कराया गया। आख्या की पुष्टि के पश्चात बॉर्डर पर खूंटा सीमांकन करवाए गए परंतु एक पत्थर एक खूंटा विपक्षी राम बाली पुत्र मनफूल,सुभाष – विकास पुत्र रामबली निवासी टीकर माफी द्वारा उखाड़ कर उठा ले गए बार-बार कहने के बाद भी विपक्षी ना तो कब्जा करने दिया ना ही खूंटा पत्थर गाड़ने दिया विपक्षी आज मारने पीटने गंभीर धाराओं में फसाने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने गुजारिश किया है कि विपक्षियों के खिलाफ समुचित अभियोग – धाराओं में पंजीकृत कर न्याय दिलाए जाने की मांग किया है।तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान नामित अधिकारी ने समस्त तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए।की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आशीष सिंह उपजिलाधिकारी , मनोज कुमार मिश्र पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी सुश्री नम्रता मिश्रा नायब तहसीलदार अमेठी,शिव पूजन भारतीय – विनय कुमार वर्मा खण्ड विकास अधिकारी सहित अशोक कुमार सिंह, जगदीश विश्वकर्मा, राजेश कुमार,राजकुमार सिंह राजस्व निरीक्षक, संजीव द्विवेदी लेखपाल,जनार्दन मिश्रा लेखपाल संघ अध्यक्ष अमेठी एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।