
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
गरीब किसानो, अधिकारियो,शासन सरकार – न्यायलय के प्रत्येक पहलू पर हमेशा खरा उतरूँगा – राजस्व निरीक्षक
जनपद अमेठी । शासन सरकार के निर्देशानुसार अमेठी जनपद के तहसील अमेठी में तैनात राजस्व लेखपाल सरयू प्रसाद दिनेश प्रकाश तिवारी एवं जगरूप सिंह लखनऊ में प्रशिक्षणोंपरांत तहसील अंतर्गत राजस्व पंचायतों में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनाती करवा दी गई है।यह जानकारी उप जिलाधिकारी कार्यालय तहसील अमेठी में तैनात दयाशंकर शुक्ला द्वारा अवगत कराई गई है।
संबंधित राजस्व निरीक्षक सरयू प्रसाद दिनेश प्रकाश तिवारी एवं जगरूप सिंह से मीडिया टीम के मुखातिब होने पर बताया कि गरीब मजलूम, किसानों, अधिकारीयों व शासन सरकार एवं न्यायालय के प्रत्येक पहलू पर हमेशा खरा उतरूंगा।
राजस्व पंचायत भीमी तैनात लेखपाल संजीव द्विवेदी से मीडिया के मुखातिब होने पर प्रकरण – राजकुमारी पत्नी अशोक कुमार निवासिनी भीमी अंतर्गत द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद करार दिया है। पीड़िता द्वारा यह आरोप लगाए गए थे कि मेरा मोबाइल पटक दिए रिश्वतखोरी का सौदा करते हैं अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हैं जिस संबंध में संजीव द्विवेदी राजस्व लेखपाल ने बड़ा बयान जाहिर किया है कि पूर्व में तैनात लेखपाल के ऊपर भी यही महिला गंभीर आरोप लगाए थी किसी सफ़ेद पोश – रसूख दार व्यक्ति के इशारे पर मनमानी कार्य करवाना चाहती है जो लेखपाल इसकी बात नहीं मानता गंभीर आरोप लगाने की धमकी समेत ट्रांसफर करवा देने की भी बात करती है।आगे से यदि नाजायज परेशान किया गया तो सीधा वैधानिक कानूनी कार्यवाही भी करवा सकता हूं। मेरे उच्च अधिकारियों नवागत तहसीलदार अमेठी नायब तहसीलदार आशीष सिंह उप जिलाधिकारी अमेठी के संज्ञान में सारी बातें अवगत करवा दी गई हैं। विवेचना जाँच रिपोर्ट आगे भेजी जा रही है। दोषी पाए जाने पर मुझे किसी प्रकार का कोई गुरेज नहीं होगा। राष्ट्रीय पर्व महाशिवरात्रि – होली त्यौहार को गंगा जमुनी तहजीब से मनाए जाने की लोगों से पुरजोर अपील किया है।संबंधित अवसर पर प्रत्येक नें बेहद खुशी जाहिर किया है।