
Uptoday न्यूज
संवाददाता गंगेश पाठक
सुल्तानपुर। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा रविवार को हलियापुर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसंपर्क कर स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। दौरे के दौरान उन्होंने तीन गांवों का भ्रमण भी किया।
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर में सांसद के आगमन पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।
इसके बाद जरई कला गांव में सड़क दुर्घटना में दिवंगत युवक दीपक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं, सिकरी गांव में लाल जी शुक्ला की पत्नी के असामयिक निधन पर उनके घर जाकर परिजनों के दुःख में सहभागी बने।
फत्तेपुर में समर बहादुर सिंह के यहां भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया और आमजन से संवाद कर क्षेत्रीय विकास का भरोसा दिलाया।
इस दौरान पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, राम मूरत शुक्ला, रणविजय सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, रामसिंह, मुदित सिंह, शिवपाल सिंह, राजा सिंह, चंद्रदेव सिंह, मिंटू सिंह, अमित सिंह, आशीष सिंह, रामकुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।