
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा भारती की जिला कार्यकारिणी की घोषणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख युद्धवीर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर अमेठी में आहूत बैठक के दौरान की गई। बैठक की शुरुआत जिला प्रचारक पवन के द्वारा देश भक्ति गीत देश हमें देता है सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें के साथ हुई । कार्यक्रम की शुरुआत युद्धवीर के उद्बोधन के साथ हुई। उन्होंने कहा कि सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 1925 में डॉक्टर हेडगेवार द्वारा की गई।
सेवा भारती के सदस्य प्रत्येक सामाजिक क्षेत्र में निचले तबके से जुड़कर आमजन की सेवा करते आए हैं । उन्होंने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि घोषित सदस्य आमजन के मध्य जाकर उनके शिक्षा , स्वास्थ्य , स्वावलंबन वा सामाजिक हित में कार्य करें। इस दौरान उमा शंकर शुक्ला को जिलाध्यक्ष सेवा भारती , चन्द्रमा देवी जिला उपाध्यक्ष , रमाकांत बरवाल उपाध्यक्ष , धर्मेंद्र सिंह महामंत्री , अविनाश सिंह मंत्री , शैल कुमारी मंत्री , कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल , शिक्षा पवन वा राजीव , डी के त्रिपाठी स्वास्थ्य , राकेश चौरसिया स्वास्थ्य , सुरेश जायसवाल स्वावलंबन , विजय सिंह सामाजिक , प्रचार शुभम बरनवाल वा अंकित अग्रहरी, सत्येंद्र तिवारी बौद्धिक , निशा पांडेय महिला प्रमुख , किशोरी विकास प्रमुख मीनाक्षी मिश्रा, वैभव श्री प्रमुख किरन तिवारी , आपदा प्रबंधन चंद्रशेखर पाल , सुपोषण संदीप शुक्ला, तथा नामित सदस्यों में अनिल प्रसाद मिश्रा तथा संत प्रसाद पाठक की घोषणा की गई ।कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से अखिलेश शुक्ला , विभाग प्रचारक श्री प्रकाश , सह विभाग प्रचारक ओम प्रकाश, सह संघ चालक गुरु दिन तथा जिला प्रचारक पवन , संरक्षक राजाराम आर्य वा अन्य वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।