
*01 से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 10 से 30 अप्रैल 2025 तक दस्तक अभियान का जगदीशपुर व भादर सी एच सी में हुआ शुभारंभ।*
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
*आशा/आंगनवाड़ी कार्यकत्री गांव-गांव जाकर लोगों को संचारी रोगों, हीट वेव तथा मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु जनसामान्य को करें जागरूक……चिकित्सा धिकारी।*
जनपद अमेठी। आज 01 से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल 2025 के मध्य दस्तक अभियान का शुभारंभ जनपद में भव्य तरीके से हुआ, जिसके क्रम में आज जिला चिकित्सालय गौरीगंज से आशा, एएनएम व स्टाफ नर्स द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली को मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि व जिलाधिकारी निशा अनंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अंशुमान सिंह चिकित्साधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग गांव में जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूक करें।
कार्यक्रम कों गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर एवं डॉ संजय कुमार चिकित्साधिक्षक जगदीशपुर एवं डॉ अजय मिश्रा चिकित्साधिक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर नें कहा कि संचारी रोग विशेष कर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया मच्छरों के माध्यम से फैलता है सभी आशाएं इन सभी चीजों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करें तथा किसी को भी बुखार आदि की समस्या होने पर तत्काल उसे इलाज की सुविधा मुहैया होंगी। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सभी ग्रामों, मोहल्लों तथा वार्डों में नियमित साफ-सफाई, छिड़कावों व सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए तथा दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर दिमागी बुखार की रोकथाम तथा उससे बचाव के संबंध में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर चिकित्साधिक्षक एवं चिकित्साधिकारी ने मौजूद आशा व एएनएम से संचारी रोगों से बचाव व जनमानस को कैसे जागरूक करें इसके संबंध में भी जानकारी ली जिस पर आशाओं द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। चिकित्साधिक्षक एवं चिकित्साधिकारी ने कहा कि आप लोग गांव में जाकर संचारी रोगों से बचाव के साथ ही गर्मी के दृष्टिगत हीट वेव (लू) से बचाव के संबंध में भी जागरूक करें तथा अपने साथ ओआरएस का पैकेट भी रखें जिसे जरूरत पड़ने पर लोगों को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों जगदीशपुर पुर व भादर में भी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। चिकित्साधीक्षक व डॉ संजय कुमार जगदीशपुर एवं डॉ अजय मिश्र चिकित्साधीक्षक भादर नें बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामप्रसाद, प्रतिरक्षण अधिकारी के निर्देशों का अनुपालन पारदर्शिता के साथ तत्परता से करवाया जायेगा।
राष्ट्रीय पर्व चैत्र नवरात्रि श्री राम नवमी ईद उल फ़ितर पर्व कों गंगा जमुनी तहजीव पर मनाये जाने की जोरदार अपील किया हैं।