
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी। वर्तमान सरकार भू माफियाओं पर सख्त नजर आ रही है। आए दिन बुलडोजर की हनक अतिक्रमणकारियों पर देखने को मिलती है । लेकिन कुछ अतिक्रमणकारियों पर शासन प्रशासन का कही कोई असर नहीं पड़ता । इनके द्वारा बेधड़क निचले स्तर पर राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जाता है । और तो और सरकारी भूमि को अपना बताकर राजस्व इनके द्वारा विक्रय भी कर दिया जाता है किंतु इनके विरुद्ध कोई भी राजस्वकर्मी कार्यवाही की हिमाकत नहीं उठा पाता । दरअसल हम बात कर रहे हैं बरियारपुर तहसील अमेठी निवासी हमीद पुत्र गफ्फार की जिसके विरुद्ध उसी गांव के निवासी इरशाद खां पुत्र मुश्ताक खां वा अन्य ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद , जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी , आयुक्त मंडल अयोध्या वा प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है कि हमीद मुर्गी सप्लाई पालन का कार्य करता है उसके द्वारा सरकारी जमीन को अपनी पत्नी तरन्नुम बानो की बताकर गाटा संख्या 366 ख , गाटा संख्या 369 क वा गाटा संख्या 1366 , गाटा संख्या 354 का विक्रय भोले भाले ग्रामीणों को नोटरी द्वारा कर दिया गया है। सड़क के किनारे की जमीन का भी उक्त जालसाज व्यक्ति द्वारा विक्रय कर दिया गया है । उक्त जालसाज व्यक्ति के विरुद्ध शिकायतकर्ता वा अन्य ग्रामीणों द्वारा कार्यवाही की मांग की गई है ।