
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
अमेठी । लोकप्रिय भावी विधायक विधानसभा क्षेत्र 247 विश्वनाथगंज जनपद प्रतापगढ़ के प्रबल दावेदार राजा राणा सूबेदार सिंह चौहान राजा मेंढावा विधानसभा प्रत्याशी के रूप में विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए कुछ करने की कड़ी में आज फिर विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अंक प्रतिफल प्रमाण पत्र के साथ दीवाल घड़ी एवं बैग वितरण हजारों की संख्या में किया।
पहाड़पुर ज्ञानीपुर ने स्थित पंडित रामसुख त्रिपाठी इंटर कॉलेज में सभी छात्र छात्राओं को परीक्षाफल वितरण और बैग वितरण किया इस दौरान विद्यालय प्रबंधक गिरजाशंकर त्रिपाठी ,प्रिंसिपल अलोक तिवारी,प्रवीण कुमार त्रिपाठी जी नें राजा राणा सहेब जी का कोटि कोटि आभार जताया हैं। सुखद मुलाकात हुई यह कार्यक्रम विद्यालय अध्यापक धीरेन्द्र नाथ मिश्रा, विश्वाश ओझा, संजय यादव, अंकित तिवारी, सौरभ शुक्ला, सुधीर कुमार, विनोद त्रिपाठी, नरेन्द्र नाथ मिश्रा, विकास पटवा,मोहित यादव अध्यापिका रीनू, रंजना सिंह, अनुपमा शुक्ला, वर्षा शुक्ला के देख रेख में संपन्न हुआ इस दौरान अलोक शुक्ला जोनू, अनुप शुक्ला, बजरंग सिंह, आदि लोग मौजूद रहें।
विश्वनाथगंज विधानसभा अंतर्गत मांधाता के गाजीपुर सिविलियन विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को बैग – दीवाल घड़ी गिफ्ट – उपहार दिया है। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सरोज समेत शिक्षक आलोक गुप्ता दिलीप कुमार रामचंद्र विनय महेंद्र शिक्षिका श्रीमती उर्मिला सुश्री ज्योत्स्ना सिंह ने राजा साहब का कोटि कोटि आभार जताया है।
जिस अवसर पर राजा साहब की लव – लश्कर के अंगरक्षक समेत गुड्डू सिंह नेता जनसत्ता दल पार्टी तालुकदार सिंह समेत सैकड़ो की तादाद में जन सैलाब मौजूद रहा। भारतीय सैनिकों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालकर बेहद खुशी जाहिर किया है।