
रवि भूषण मिश्र
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी – प्रतापगढ़ आज आदरणीय राजा राणा सूबेदार सिंह चौहान राजभवन मेंढ़ावा जी ने विधानसभा विश्वनाथगंज जनपद प्रतापगढ़ के अंतर्गत मोहनगंज बाजार में ”आतंकवाद को हराएगा भारत” तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए इस दौरान राकेश सिंह ब्लॉक प्रमुख,अशोक मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता,अंकित तिवारी मंडल अध्यक्ष किठावर बाजार,चंदन मिश्रा,विनोद शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।
मीडिया से बातचीत के दौरान राजा राणा सूबेदार सिंह चौहान ने बताया कि देश को जब भी जरूरत पड़ेगी खून का कतरा कतरा सदैव- हमेशा समर्पित रहेगा।
भारत माता की जय, जय जवान जय किसान के गगन भेदी नारे लगाये गये।
भारतीय सैनिकों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों टुकड़ियों जखीरा को ध्वस्त करने में कामयाब रहे पाकिस्तान मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए गए।