
Uptoday न्यूज
अमेठी । एक ओर योगी सरकार लगातार मित्र पुलिस वा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के निर्देश दे रही है वहीं थाना क्षेत्र अमेठी में एक गंभीर आरोप पीड़िता द्वारा अमेठी थाना पुलिस पर लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता प्रिया वर्मा पुत्री रामसुख उम्र लगभग 16 वर्ष का उसी गांव की निवासिनी काजल पुत्री रामकिशोर , काजल की मां गीता देवी भाई बादल गुप्ता तथा पिता राम किशोर द्वारा 19 अगस्त 2025 को अपहरण कर लिया गया था। जिसके संबंध में पीड़िता के भाई ओम प्रकाश वर्मा द्वारा 229/25 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके पश्चात नाबालिग युवती बरामद हो गई। किंतु पीड़िता के भाई ओम प्रकाश द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है कि पुलिस द्वारा उसकी बहन को बदहवास स्थिति में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देने के लिए ले गए तथा उसके साथ ही एक अन्य युवती को भी लेकर गए था। पुलिस द्वारा पीड़िता के स्थान पर अन्य युवती का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कराया गया । पीड़िता के भाई द्वारा उपरोक्त के संबंध में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया तो पुलिस अधीक्षक ने कहा हम इस पर कुछ नहीं कर सकते।