
Uptoday न्यूज
अमेठी
ककवा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिए जाने की वजह से आने जाने वाले राहगीरों वा व्यापारियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । जिसके विरोध में व्यापारियों द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। मिली जानकारी के अनुसार ककवा रोड पर आरओबी बन जाने के बाद रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दी गई है। जिसके विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नगर अध्यक्ष सोनू कसौधन की अगुवाई में एसडीएम प्रीति तिवारी को ज्ञापन सौंप कर व्यापारियों को इससे होने वाली परेशानी से अवगत कराया। वहीं नगर अध्यक्ष सोनू कसौधन के अनुसार वार्ड नंबर 4 वा 11 के अनेक लोगों के घर वा दुकान क्रॉसिंग के इस पार वा उस पार हैं। सर्विस लेन भी नही बनी है अत: लोगों को क्रॉसिंग बंद हो जाने के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष महेश सोनी , राकेश लोहिया , विशाल अग्रहरी , संदीप अग्रहरी , दुर्गेश सोनी , मोइन हाशमी , हिमांशु कसौधन आदि व्यापारी गण मौजूद रहे ।