
Uptoday न्यूज
*अमेठी।* जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि खेल निदेशालय, उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या के अनुपालन में वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत सब-जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 08 फरवरी 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 09 फरवरी 2024 तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता गाजियाबाद में 12 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त खेल का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 08 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया जायेगा एवं चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले बालक वर्ग खिलाड़ियों का वजन 33-35, 35-37, 37-40, 40-43, 43-46, 46-49, 49-52, 52-55, 55-58, 58-61, 61-64, 64-67, 67-70 व 70$ होने चाहिए। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले अर्ह खिलाड़ियों को नगर निगम द्वारा प्रदत्त जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक संस्थान द्वारा प्रदत्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र जिसमें प्रतिभागी की आयु का वर्णन हो तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त आयु एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र जिसका प्रारूप भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया हो, इसके साथ ही दस्तावेजों की स्वा प्रमाणिकता हेतु शपथ, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, माता पिता का आधार कार्ड व स्वयं का आधार कार्ड के साथ में ओ0टी0पी0 नम्बर आवश्यक है अन्यथा खिलाड़ी प्रतिभाग नही कर पायेंगे एवं राष्ट्रीय मेडिकल बुक के अलावा मान्य न होगा इस बात का अवश्य ध्यान रखें।