
Uptoday न्यूज
अमेठी
शासन वा प्रशासन द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए आए दिन सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है । जिससे सड़क हादसों में असमय होने वाली जनहानि से बचा जा सके किंतु आमजन ढुलमुल रवैया अपनाते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर आए दिन लापरवाही से वाहन चलाते हैं जिसके चलते वे असमय काल का ग्रास बन जाते हैं और अपने पीछे रोते बिलखते परिजनों को छोड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ दर्दनाक हादसा गौरीगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां पर सड़क हादसे ने तीन जिंदगियों को छीन लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार
गौरीगंज बाजार की ओर जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी व माँ को कंटेनर ने टक्कर मार दी । जिसके चलते तीन परिजनों की मौत हो गयी , एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने की खबर से परिजनों में मातम छाया हुआ है। दरअसल मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गढामाफी गांव निवासी विशाल उम्र 25 वर्ष , उसकी पत्नी मनीषा उम्र 23 वर्ष एवम मां सरिता देवी उम्र 50 वर्ष बाइक से गौरीगंज बाजार जा रहे थे।दोपहर करीब 1:30 के तकरीबन तीनों गौरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग स्थित पावर हाउस सरायभागमानी गांव के पास पहुंचे थे कि तभी कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनो की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।