
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 15.02.2024 को उ0नि0 प्रेमचन्द्र गौतम थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ दिन पहले सत्थिन पावर हाउस के पास दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार मारूती 800 को चोरी छुपे 02 व्यक्ति कहीं ले जा रहे हैं । उक्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर उक्त मारूती कार संख्या यूपी 32 एक्यू 9810 के पास खड़े दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो एक व्यक्ति ने अपना नाम मो0 अरबाज पुत्र मो0 बादशाह उम्र 23 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम मो0 आजाद पुत्र मो0 बादशाह उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम शिवगढ़ थाना इन्हौना जनपद अमेठी बताया । मारूती कार संख्या यूपी 32 एक्यू 9810 के संबंध में पूछने पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि यह मारूती कार हम दोनों लोगों ने थाना कोठी जनपद बाराबंकी से कुछ दिन पूर्व चोरी की थी जिसको बेचने के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में अचानक इसी जगह गाड़ी पलट गयी थी और हम लोग घायल हो गये थे । इलाज के बाद आज हम लोग मारूती कार को ले जा रहे थे । उक्त दोनों अभियुक्तों को समय करीब 04:00 बजे शाम को सत्थिन पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।