
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम के जरिए बेरोजगारी के मुद्दे का जवाब तलाश रही भाजपा।
Uptoday न्यूज
अमेठी।
वर्तमान सरकार को सर्वाधिक बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा जा रहा है। सरकारी नौकरियों का टोटा है । सरकार विकास वा राम के नाम पर वोट बटोरने को आतुर दिख रही है। जो नौकरियां आई भी वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और अमली जामा नही पहन सकीं । बात करें शिक्षा विभाग की तो अन्य राज्यों में लाखों की तादात में भर्तियां आईं किंतु यूपी में बीते दो वर्षों में आयोग गठन के नाम पर एक भी भर्ती अमली जामा नही पहन सकीं। देखना बाकी है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए कितने युवाओं को रोजगार मिलता है। पूरे प्रदेश के साथ ही जनपद अमेठी में भी जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में जनपद स्तर पर प्राप्त निवेशों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार वा अमेठी से सांसद स्मृति जुबिन इरानी द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात अनेक विभागों यथा उद्योग , दुग्ध , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , स्वयं सहायता समूह , बैंक , स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 का शुभारंभ मा. प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाकर किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण डीपीआरसी गौरीगंज में किया गया। जिसे केंद्रीय मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी , जिलाधिकारी निशा अनंत , पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन , मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित उद्यमियों, व्यापारियों ने देखा और सुना। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छोटी इकाइयों में व्यवसाय की क्षमता बढ़ाने का कार्य किया गया है। बिजनेस इन्वेस्टमेंट में केवल अमेठी में 6523 करोड़ के 162 प्रोजेक्ट पर निवेश हुआ है। उन्होंने बताया कि कोको कोला का प्लांट अमेठी में स्थापित है जो कि एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है उन्होंने कहा कि अमेठी में विगत 10 वर्षों में 2000 करोड़ से ज्यादा का निवेश लघु उद्योगों में हो पाया है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत अमेठी में विगत दो वर्षों में 8 हजार लखपति दीदी बनी है। उन्होंने बताया कि अमेठी में राइफल फैक्ट्री को मिलाकर 11000 करोड़ का निवेश हुआ है । जिससे 20000 लोगों को रोजगार मिला है । अमेठी वासियों के 30 साल के बाईपास के सपने को भी पूरा किया गया है। अमेठी को एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है। उन्होंने उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोका-कोला का प्लांट विश्व में 15 सबसे बड़े प्लांट में शामिल होगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने निवेशकों को धन्यवाद दिया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 10 लाभार्थियों क्रमशः वंदना , कुसुम , मनीषा , अंजलि पाल , ममता , अर्चना , कविता , सुमन पाल , मुस्कान सिंह व कंचन देवी को सिलाई मशीन तथा प्रमाण पत्र वितरित किया तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत एक लाभार्थी गोपाल गुप्ता को रुपए 25 लाख का डेमो चेक वितरित किया। इसके अलावा उन्होंने सात उद्यमियों को शील्ड व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया कि जनपद अमेठी में जीबीसी हेतु 162 निवेशकों द्वारा 6523 करोड़ का निवेश/प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिसमें 15138 लोगों को रोजगार देना निहित है। जिसमें से 52 निवेसकों जिनका पूंजी निवेश रुपए 10 करोड़ या उससे अधिक है वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में हो रहे कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं । जिनमें कुल रुपए 5666 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 12100 रोजगार शामिल है । तथा अवशेष 104 निवेदक जिसमें रुपए 857 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 3038 रोजगार शामिल है उन्हें जनपद स्तर के कार्यक्रम में शामिल किया गया है। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह , एलडीएम गणेश यादव , डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला सहित अन्य अधिकारी , उद्यमी , व्यापारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।