
Uptoday न्यूज
अमेठी। अवगत कराना है कि वि0ख0- बहादुरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय उड़वा में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को कल दिनांक 27- 02-24 को विद्यालय में फाइलेरिया कार्यक्रम के अन्तर्गत दवा खिलाई गई थी। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार से जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि उक्त तिथि को MDM खिलाने के बाद आशा द्वारा दवा खिलाई गई थी।
आज दिनांक 28.02.24 को विद्यालय के 36 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पहुंचने पर पेट दर्द, जी मिचलाना एवं शरीर दर्द की शिकायत शिक्षक से की गई। जिसके बाद विद्यालय के शिक्षक ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी 36 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज भेजा गया। जहाँ सभी बच्चों का उपचार किया गया। उपचारोपरान्त सभी बच्चों को एम्बुलेंस से उनके घर भेज दिया गया। सभी बच्चे पूर्ण रुप से स्वस्थ हैं। उक्त जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने दी।