Uptoday न्यूज
अमेठी। विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने हेतु होमगार्ड मुख्यालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के सहयोग से होमगार्ड को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जनपद में 40 वर्ष से कम आयु वाले 72 होमगार्डों को आज कलेक्ट्रेट से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता द्वारा दो बसो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा मोहम्मद असलम एवम आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार के अतिरिक्त होम गार्ड विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के लिए भेजने से पहले होमगार्डों को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत जनपद में आपदा प्रबंधन सम्बन्धी गतिविधियों में प्रतिभाग अनिवार्य रूप से करना होगा, जिससे प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध हो सके। उल्लेखनीय है कि होम गार्ड्स को राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ के प्रशिक्षण केंद्र में 12 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद जनपद में किसी भी आपदा के घटित होने पर उसके जनपद मे प्रशिक्षित होमगार्डों के रूप मे मानव संसाधन उपलब्ध रहेगा।