
*जामों ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेले में 03 सेवायोजित संस्थाओं द्वारा 33 प्रशिक्षुओं को दिया गया रोजगार।*
UPTODAY न्यूज
*अमेठी।* कौशल विकास मिशन के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डी0डी0यू0जी0के0वाई0 योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास केन्द्र जामों में किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री के द्वारा किया गया एवं रोजगार मेले में 03 प्लेसमेंट कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 89 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 33 प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री, प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक मृत्युन्जय तिवारी एवं संदीप सिंह, विवेक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।