
अपने ही आदेश का अनुपालन कराने में अक्षम एस डी एम ।
Uptoday न्यूज
मीनाक्षी मिश्रा
जनपद अमेठी । कहते हैं राजस्व विभाग एक मलाईदार विभाग है। राजस्व कर्मियो की पांचों उंगली घी में होती है। जो जहां जमा है वहीं वर्ष दर वर्ष जमा रहता है। और भ्रष्टाचार तो इस कदर की आमजन तहसील के चक्कर लगाते खोखला हो जाता है। लेखपाल से लेकर राजस्व निरीक्षक तक कब कौन सी फाइल गायब कर दें विपक्षी से मोटी रकम वसूल कर पीड़ित का गाटा विपक्षी का बता दें कहा नही जा सकता। तबादला रुकवाना तो इनके लिए आम बात है। एक स्थान पर मजिस्ट्रेट की सांठगांठ से जीवन बिता देते हैं , जेब भरती रहती है पीड़ित रोता रहता है। बात करें जनपद अमेठी की तो 23 जनवरी 2024 को तत्कालीन एस डी एम प्रीति तिवारी के द्वारा राजस्व निरीक्षक का तबादला किया गया था। जारी तबादला लिस्ट के अनुसार विजय सिंह जो की राजस्व निरीक्षक भेटुवा ब्लॉक के पद पर तैनात थे उनका तबादला ब्लॉक अमेठी के लिए किया गया। किंतु उनके द्वारा अब तक अमेठी तहसील में राजस्व निरीक्षक का पदभार ग्रहण नही किया गया। जबकि अमेठी में तैनात राजस्व निरीक्षक राजकुमार अभी भी इसी पद पर तैनात हैं जबकि सूत्रों के हवाले से खबर है की इनका तबादला महाराजगंज हो गया है। विदित हो की अमेठी तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रकरण पर उपजिलाधिकारी से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने उल्टा पत्रकार से सवाल पूछा की आपको इससे क्या मतलब है। क्या मैं किसी को अतिरिक्त प्रभार नही दे सकता। बात तो सही है वर्तमान प्रशासन में सवाल पूछने की हिमाकत करने पर चौथे स्तंभ पर ही मुकदमा ठोक दिया जाता है। साहब की तानाशाही बदस्तूर जारी रहती है।