
Uptoday न्यूज
शैलेंद्र प्रताप सिंह
अमेठी।अब तक सिंह 61 स्कूली वाहनों का हुआ फिटनेस ,विभाग ने की सख्ती से निपटने की तैयारी।
अमेठी एआरटीओ ने 280 स्कूली वाहनों को जारी किया नोटिस अब तक सिंह 61 स्कूली वाहनों का हुआ फिटनेस विभाग ने की सख्ती से निपटने की तैयारी।
अमेठी में बिना फिटनेस सड़को पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर परिवहन विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। विभाग द्वारा वाहन संचालकों को स्कूली वाहनों का फिटनेस कराने का नोटिस जारी किया गया है। वही विभाग का आदेश न मानने वाले 30 स्कूली वाहनों का विभाग ने अभियान चलाकर चालान कर दिया है।पिछले दो सप्ताह से चलाये गए अभियान में अब तक सिर्फ 61 वाहनों का ही फिटनेस कराया गया है।बाकी बचे वाहनों को फिटनेस कराने के लिए विभाग दूसरी नोटिस जारी करने की तैयारी में है।
दरअसल अमेठी में बिना फिटनेस के बड़े पैमाने पर स्कूल बसों का संचालन किया जा रहा है।बिना फिटनेस सड़को पर दौड़ रही स्कूली वाहनों को लेकर एआरटीओ विभाग ने भी सख्ती करना शुरू कर दिया है।जिले के 280 स्कूल वाहन मालिकों को विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है जिसके बाद अब तक 61 वाहन मालिको ने अपने वाहन का फिटनेस कराया है। स्कूलों में वाहनों का फिटनेस करवाने के लिए विभाग द्वारा कैम्प भी चलाया जा रहा है। आरटीओ ने बिना फिटनेस के सड़क पर चलने वाले 30 स्कूल वाहनों का चालान कर दिया है।वही एआरटीओ सर्वेश सिंह द्वारा लगातार स्कूल संचालकों को वाहनों के फिटनेस करवाने के लिए फोन भी किया जा रहा है।
एआरटीओ ने कहा
वही एआरटीओ सर्वेश सिंह ने कहा कि अब तक 61 वाहनों का फिटनेस किया जा चुका है।जिले में 280 स्कूल वाहन है जिन्हें नोटिस जारी किया है।जिन वाहनों ने अभी तक फिटनेस नही कराया है उन्हें दूसरी नोटिस जारी की जा रही है।अगर तय समय के अंदर स्कूल वाहनों ने अपना फिटनेस नही करवाया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।