
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में शनिवार की देर रात रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी । दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला अमेठी के जंगलराम नगर के पूरे मन्नू राम निवासी महेश प्रजापति (21) शनिवार को किसी काम से एक व्यक्ति के साथ बाइक से मुसाफिरखाना आए थे। देर शाम कस्बे स्थित पुराने एसबीआई शाखा के पास रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में महेश प्रजापति और सौरभ यादव घायल हो गए।
दोनों घायलों को सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली रोडवेज बस को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद मिली तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था।