
जनपद अमेठी। एक ओर ऊर्जा मंत्री द्वारा सपा सरकार से दो गुनी बिजली उपलब्ध कराने का दावा किया गया , चुनाव के दौरान बीस से इक्कीस घंटे की विद्युत सप्लाई ग्रामीण आंचल में देकर सरकार ने रिकॉर्ड भी बनाया किंतु सारे वादे वर्तमान कटौती को देखकर लगता है की चुनावी जुमले ही साबित हुए या सरकार के अफसर अभी भी सरकार की किरकिरी कराने में कोई कसर नही छोड़ रहे।
वहीं बात की जाए जनपद अमेठी की तो बीते दिनों जिलाधिकारी अमेठी ने विद्युत कर्मियों के साथ बैठक कर कर त्यौहार नजदीक होने के चलते निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने का आदेश दिया था। किंतु पुराने ढर्रे को अपनाते हुए पीठीपुर वा बेनीपुर फीडर , अमेठी सब डिवीजन पर सात से आठ घंटे की अघोषित कटौती करते हुए पूरा दिन बत्ती गुल की जा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में सुगबुगाहट जोरों पर है कि सरकार द्वारा केवल चुनाव के दौरान आम जन को लुभाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 21 घंटे की विद्युत सप्लाई दी गई , चुनाव खत्म पुराना कटौती का रोस्टर चालू हो गया। हो रही अत्यधिक कटौती के संबंध में जब जेई पीठीपुर पंकज सिंह से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस बाबत जानकारी नहीं है किसके आदेश पर पुराना कटौती का रोस्टर चालू हुआ है। किंतु अभी प्रतिदिन 6 से 7 घंटे की कटौती ग्रामीण क्षेत्र में की जाएगी।