
Uptoday न्यूज
अमेठी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु परम्परागत माटीकला के कामगार एवं माटीकला में रूचि रखने वाले 20 लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है तथा उक्त प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, खन्ना मिल कम्पाउण्ड डालीगंज लखनऊ में प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केन्द्र पर रहने व खाने की सुविधा भी उपलब्ध कराने के साथ ही प्रशिक्षण के पूर्ण होने के उपरान्त प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को रू0 250 प्रति दिन के दर से कुल रू0 3750 मानदेय प्रदान किया जायेगा एवं योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई 2024 है तथा इच्छुक आवेदक योजना के ऑनलाइन पोर्टल – पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि योजना में आवेदन करने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए), राशनकार्ड/परिवार रजिस्टर की नकल व पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदक अपना आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ किसी भी कार्य दिवस में जनपद के जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सैंठा रोड, गौरीगंज में जमा कर सकते है तथा उक्त योजना से सम्बन्धित जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमेठी मो0नं0-7408410787 एवं औद्योगिक सहायक निरीक्षक (खा०ग्रा०बो०) के मो0नं0-9170433799 पर सम्पर्क किया जा सकता है।