
Uptoday न्यूज
अमेठी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 30 जून 2024 (रविवार) को शासकीय हित में राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति, बकाया वसूली हेतु सामान्य कार्य दिवसों की भांति सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय खुला रहेगा, परंतु लाइसेंस से संबंधित कार्य नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को दिनांक 30 जून 2024 (रविवार) को ससमय कार्यालय में उपस्थित होकर बकाया सूची के वाहन स्वामियों से मोबाइल नंबर पर संपर्क कर बकाया कर जमा कराने के निर्देश दिए हैं।