
सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाने में नाकाम क्यों हो रहा तहसील प्रशासन।
Uptoday न्यूज
अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं पर लगातार नकेल कस रही है। और आए दिन सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं, परंतु प्रदेश सरकार के आदेश का जिले की अमेठी तहसील पर कोई असर देखने को मिला, ताजा मामला महमूदपुर ग्राम सभा का है, जहां पर कोई प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा है, जहां ग्राम सभा नगर पंचायत अमेठी से सटी हुई है, वही दोनों तरफ एक मुसाफिरखाना को जाने वाला हाईवे और एक सुल्तानपुर को जाने वाला हाईवे और बाईपास भी उसी में से होकर गुजर रहा है,
और इन सरकारी जमीनों की कीमत लाखों करोड़ों में है, जहां पर कई सरकारी संस्थान अथवा कार्यालय बनाए जा सकते हैं, परंतु विधानसभा की जनता का दुर्भाग्य है कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपनी जेब भरने के चक्कर में सरकारी जमीनों पर लगातार कब्जे करवाने में व्यस्त है सिर्फ कागजों पर लिखा पढ़ी कर नोटिस दिया जाता है कार्यवाही नहीं होती है, अमेठी तहसील अंतर्गत कई ऐसी सरकारी जमीन है जिन्हें कई वर्षों से भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है। जिन पर अमल के लिए शिकायतें लगातार की जा रही हैं परंतु सरकारी जमीन मुक्त होने का नाम नहीं ले रही है, इस प्रकार महमूदपुर ग्राम सभा पर फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर चार साल तक प्रधानी करने वाले का मामला है, इन्हें पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के करीबियों में जाना जाता है, इनके द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करना आम बात है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इनके सम्मुख नतमस्तक नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा स्वयं जारी किए गए स्पॉट मेमो में दर्शाया गया है कि महमूदपुर निवासी आरिफ खान सुत इकबाल अहमद द्वारा गाटा संख्य 464 पर अतिक्रमण कर बाउंड्री वाल बना लिया गया है । जो कि नवीन पर्ती की भूमि है । जिस पर पूर्व प्रधान के अतिक्रमण के विरोध में शिकायतकर्ता दिलीप मौर्य द्वारा ट्विटर के माध्यम से प्रशासन को शिकायती पत्र 8 दिसंबर 2024 को दिया गया था। किंतु 9 दिसंबर 2024 को लेखपाल द्वारा लगाई रिपोर्ट में दो हफ्ते के भीतर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था। किंतु अतिक्रमणकारी द्वारा अब तक ना तो अतिक्रमण हटाया गया ना ही प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की गई है । ऐसे में कहा जा सकता है कि एक ओर योगी सरकार भू माफियाओं पर नकेल कसने की बात कहती है,तो वहीं भू माफियाओं को अमेठी तहसील प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है।
सरकारी जमीनों पर कब्जा अतिक्रमण मुक्त कब किया जाएगा,विधानसभा अमेठी में राम जाने।