
ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के एक अहम इशारे पर बड़ा से बड़ा काम
आसान तरीके से निभाना आता हैं – सक्रिय पंचायत सदस्य ग्राम वासियो
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी। ग्राम पंचायत बदलापुर के पूरे बादू गांव में लगी भीषण आग, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बदलापुर संग्रामपुर नंदलाल यादव ओमटेक कम्प्यूटर संचालक अमेठी ने स्वयं ग्रामीणों के साथ जुटे आग बुझाने में कामयाब रहें, बाद में फ्रायर बिग्रेड को बुला कर आग पर पूरी तरह निंयत्रण – पाया काबू।
प्रधान प्रतिनिधि की सक्रियता एवं सूझ बूझ की वजह से आज भीषण अग्नि कांड से बची किसानों की सैकड़ो बीघे खड़ी गेहूं सरसों की फसल।स्थानीय समेत क्षेत्रीय लोगों नें भूरि भूरि प्रसंशा किया हैं।