
रवि भूषण मिश्र
जनपद अमेठी । कथा में दिव्य गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की कृपा से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा पूरे गणेश लाल, भरेथा निकट हथकिला चौराहा, दुर्गापुर रोड ,अमेठी में चार दिवसीय श्री हरीकथामृत का आयोजन हो रहा है .
कथा के चतुर्थ एवं समापन दिवस में गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी अर्जुनानंद जी ने संगत को बताया कि विश्व को शांत करना है तो चर्चा से ज्यादा आचरण की पवित्रता अनिवार्य है. ठाकुर रामकृष्ण परमहंस जी के आदर्शों को पूरे विश्व में स्थापित करने के लिए विवेकानंद जी ने पहले स्वयं के आचरण को पवित्र किया फिर जन मानस में ज्ञान का संदेश किया.
ठीक इसी प्रकार आज श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्यों ने पूरे विश्व को शांत करने का बीड़ा उठाया है. सभी साधक ब्रह्मज्ञान की साधना करके विश्व कल्याण करने को उद्यत हैं.
कथा का शुभारंभ प्रभु के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित से तथा कथा का समापन पावन आरती से हुआ.
सभी संत मंडली ने सुमधुर भजनों से संगत को खूब झूमाया.
समस्त भक्तों के भंडारा- प्रसाद की व्यवस्था की गयी, जिसमें अपार जन शैलाब ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया.
कथा मे स्वामी विश्वनाथानंद जी, स्वामी दिव्येश्वरानंद जी, स्वामी शिवशरणानंद जी, साधवी राधा माता जी, तथा गणमान्य अतिथि श्री दिनेश तिवारी जी, (अध्यक्ष, ब्राह्मण
स्वाभिमान एकता मंच,) श्री जगंनाथ पांडेय जी( DDC भेटुआ ) श्री श्याम नारायण ओझा जी( समाज सेवी)
श्री मनोज तिवारी जी,श्री राकेश अग्रवाल जी, श्री त्रियुगी नारायन पाण्डेय जी,कमलेश सिंह पूर्व प्रधान कमासिन एवं पूर्व विधायिका गरिमा सिंह के वेहद करीवी विधानसभा अमेठी श्री आर. बी. सिंह जी, सत्येंद्र सिंह जी, नागेन्द्र तिवारी जी, हनुमंत मिश्रा जी, दारा सिंह जी, श्री श्री राम सिंह जी, प्रवीण पप्पू सिंह त्रिसुंडी ब्लॉक प्रमुख भादर भावी विधानसभा -186 प्रत्याशी अमेठी श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव जी, श्री सत्येद्र कुमार श्रीवास्तव जी(प्रबंधक, माँ चिंता देवी दिल सुख लाल पब्लिक स्कूल) की गरिमामयी उपस्थिति रही.।
लोगो नें वेहद ख़ुशी जाहिर किया हैं।