
रवि भूषण मिश्र
पंचायत में करवाए गए सारे कार्य पारदर्शिता के साथ मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त करवाए गये हैं – ग्राम प्रधान
जनपद अमेठी। सुश्री आशा तिवारी ग्राम प्रधान पंचायत गुंगुवाच्छ विकासखंड भेंटुवा एवं प्रधान प्रतिनिधि नितिन तिवारी ने मीडिया से मुख़ातिब होने पर बातचीत के दौरान बड़ा बयान जाहिर किया है अपात्र को आवासीय पट्टा देने को लेकर आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद एवं निराधार करार दिया है। राजनैतिक द्वेष भावना के चलते पूर्व ग्राम प्रधान के बेहद करीबियों समेत पंचायत सदस्यों त्रिभुवन नाथ यादव त्रिसमता पुन्नी लाल सूरज जोंरिया समेत तमाम दर्जनों प्रतिद्वंदी विपक्षियों के बेहद करीबी बताए जाते हैं। जिनके इशारों पर पंचायत राजनैतिक द्वेष भावना के चलते षणयन्त्र रच कर कूट रचित दस्तावेजों के सहारे छवि बिगाड़ने का काम करवाते रहते हैं। यहां तक की खण्ड विकास कार्यालय समेत तहसील परिसर में भाड़े किराये पर अन्य पंचायत से महिला पुरुष लें जाकर धरना प्रदर्शन करवाते रहते हैं।सम्बंधित लेखपाल एवं सरयू यादव लेखपाल से बने राजस्व निरीक्षक से बात करने पर बताया कि हमारे यहां ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है। संबंधित उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह से बात करने पर बताया कि अभी तक कोई पत्रावली नहीं सम्मिट की गई है। ग्रामीणों द्वारा अन्य मुद्दों पर आए दिन आरोप लगाए जाते हैं यदि कोई ऐसी बात पाई जाती है तो वैधानिक कार्यवाही करवाई जाएगी।
अभी तक संज्ञान में कोई अनियमित ता नहीं पायी गयी है ना ही अपात्रों कुछ दिया जाएगा।
प्रधान प्रतिनिधि नितिन तिवारी एवं प्रधान पति राम शंकर तिवारी ने बड़ा बयान जाहिर किया है कि विपक्षी प्रति द्वंदी फर्जी तरीके से कूट रचित दस्तावेजों के सहारे षड्यंत्र रचकर हत्या जैसी घिनौनी जघंन्य अपराध में फर्जी फसाने का कुत्सित प्रयास किया है। जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा सैकड़ो ग्रामीणों का मानना है कि ग्राम प्रधान श्रीमती आशा तिवारी अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के चलते पंचायत का चौमुखी विकास किया है इंटरलॉकिंग संपर्क मार्ग पक्की नाली नाला निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लाभार्थियों को चिन्ह्यांकन करवाना समतलीकरण अमृत सरोवर सरकारी इमारत का निर्माण कार्य पारदर्शिता के साथ मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त करवाया गया है। आगामी पंचायत चुनाव में संभवत भारी भरकम मतो से पुनः विजई होने के साफ आसार जाहिर हैं ऐसे में विपक्षी प्रतिद्वंदियों के मंसूबों पर पानी फिर चुका है।सत्य को परास्त किया जा सकता हैं परन्तु सत्य पराजित नहीं हों सकता।
छवि बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास हमेशा असफल रहेगा।
आगामी राष्ट्रीय पर्व श्री रामनवमी रमजान ईद उल फितर अंबेडकर जयंती पर्व को गंगा जमुना तहजीब पर मनाए जाने की लोगों से पुरजोर अपील किया है एवं ग्रामीणों ने बेहद खुशी जाहिर किया है।