
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
अमेठी जेष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को हिन्दू सनातनियों के अजर अमर शक्तिशाली ताकतवर देवता वीर बलवान बजरंगबली के जयकारों से समूचा जनपद समेत देश में गूंज रहीं। आस्था गांव से लेकर सड़क तक जन सैलाब उमडा रहा। भीषण गर्मी तपती दुपहरी में गुजर राहगीरों को शरबत पिलाने के साथ ही गुड़ चना छोले चावल पूडी सब्जी लड्डू बूँदिया शरबत का महाप्रसाद बांटा गया। जिसकी कड़ी में लाला का पुरवा पूरे गणेश लाल निकट कॉरपोरेशन बैंक के सामने भरें था अमेठी दुर्गापुर मार्ग पर “शालिनी ज्वेलर्स ” के संचालक अयोध्या प्रसाद सोनी – कामता प्रसाद सोनी निवासी भीमी की ओर से सुन्दर कांड के उपरांत विशाल भंडारें का आयोजन किया गया।जिसमें तरह-तरह के व्यंजनों का बजरंगबली को भोग लगाकर महाप्रसाद वितरण किया गया।
आयोजक परिवार ने अमरनाथ सोनी कामता सोनी प्रवेश सोनू सूरज रवि श्रीवास्तव गोपाल पाल शिवा सोनी गुदुँन श्रीवास्तव टेन्ट हॉउस संचालक, पिंटू यादव कटाई मशीन कम्बाईन मशीन संचालक,दयाराम यादव भावी ग्राम प्रधान का अतुलनीय सहयोग करार दिया है।सभी नें नेक मंगल की कामना की हैं।
निकट हथकिला चौराहा राधा फर्नीचर हाउस के संचालक – श्री छोटेलाल तिवारी – आशीष तिवारी समाजसेवी द्वारा आयोजित शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। राहगीरों को शरबत पिलाया आयोजक परिवार राधा मार्केट दुर्गापुर रोड हथकिला चौराहा जनपद अमेठी नें रवि प्रताप सिंह भानु प्रताप सिंह अंकित तिवारी विनोद शुक्ला मनोज कुमार मनीष कुमार का अतुलनीय सहयोग करार दिया है।
शुक्ला परिवार एवं अंकित – अनुराग तिवारी ग्राम प्रधान हथकिला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी ग्रामीण वासियों का अतुलनीय सहयोग करार दिया है। आयोजक शुक्ला परिवार ने लड्डू बर्फी के साथ शरबत वितरण करवाया।
बिजली विभाग के एक्शियन रोहित सिंह द्वारा आयोजित बेनीपुर विद्युत उपकेंद्र में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे अवनीश कुमार यस यस ओ कुलदीप कुमार जे ई रविकांत ए सी, लाल जी वर्मा पंकज सिंह का अतुलनीय सहयोग करार दिया गया है। लोगों ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने मात्र से दुःख दर्द दूर हों जाते हैं। संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा। बजरंगबली के जयकारों से गगन भेदी नारे लगाये गये।