
Uptoday न्यूज
अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने विकास भवन सभागार में कंट्रोल रूम में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर 19 व 20 मई 2024 को किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि 19 मई को पोलिंग पार्टी रवाना होगी तथा 20 मई को जनपद में मतदान होना है जिनकी कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कंट्रोल रूम में अतिरिक्त 40 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जो 19 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा उनके बूथों पर पहुंचने एवं 20 मई को मतदान के दिन होने वाले आवश्यक कार्यो तथा हर 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत की सूचना लेंगे। जिसको लेकर आज डीएम व सीडीओ ने बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, एसडीएम मोहम्मद असलम, प्रतीक्षा पांडे, अमित सिंह, बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।