*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत डीएम व सीडीओ ने स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष व पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का किया निरीक्षण।*
Uptoday न्यूज
अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष व पोलिंग पार्टी रवाना स्थल बनाया गया है, जिसका आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं को देखा तथा सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 19 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर अलग-अलग विधानसभावार डिस्पैच सेंटर बनाने तथा 20 मई को ईवीएम मशीनों की रिसीविंग के लिए अलग-अलग विधानसभावार रिसीविंग सेंटर बनाने को कहा तथा वहां पर पर्याप्त टेबल, कुर्सी, टेंट, बैरिकेडिंग व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया एवं पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान वाहनों के आवागमन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, डीपीआरओ मनोज त्यागी, डीएसओ निलेश उत्पल, एआरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

