
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
Uptpday न्यूज
अमेठी में धान की फसल में ट्राप ड्रेसिंग के लिए यूरिया की बढ़ती मांग के मद्देनजर खाद विक्रेताओं की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। इस संदर्भ में सभी तहसीलों में एसडीएम के नेतृत्व में खाद की दुकानों पर छापेमारी की गई।आज जिले की सभी तहसीलों में एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक साथ मिलकर 27 खाद की दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान जांच के लिए 9 दुकानों से सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया है।
छापेमारी के दौरान खाद विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों में रेट बोर्ड, उर्वरक प्राधिकार पत्र, स्टॉक और बिक्री रजिस्टर, कैश मेमो और पीओएस मशीन से खादों की बिक्री की जांच की गई। विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि सभी किसानों को खतौनी के अंश के अनुसार ही बिक्री की जाए।
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश यादव ने बताया कि जांच के दौरान एक दुकान पर कमी मिलने पर एक विक्रेता को नोटिस जारी किया गया है, जिससे जवाब मांगा गया है। अगर सैंपल मिसब्रांडेड पाए जाते हैं, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।