
Uptoday न्यूज
थाना अमेठी। महिला ने जड़ा अमेठी थानेदार पर गंभीर आरोप । पीड़ित महिला का कहना उसके साथ ही मारपीट भी हुई और उसके ही विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अमेठी कोतवाल ने 151 में चालान कर दिया। जबकि उसको गंभीर चोटें आई हैं किंतु उसका मुकदमा नहीं दर्ज किया गया । वर्तमान समय में अमेठी में पुलिसिया फेरबदल देखने को मिला है। अमेठी में महिला कप्तान के आने के पश्चात आमजन में न्याय की आस जगी है । किंतु अभी भी अमेठी थाने में महिलाएं न्याय के लिए चक्कर काटती नजर आ रही हैं ।
दरअसल हम बात कर रहे है अमेठी थाने के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा नरैनी के गांव जया का पुरवा की । जहां की निवासिनी आरती पत्नी जगभवन ने आरोप लगाया है कि पीड़िता वा उसकी बहन प्रीति पुत्री बाबूलाल को उसी गांव के निवासी रामसागर पुत्र रामधन, प्रीति पुत्री रामसागर , रामसागर पुत्र रामधन वा राजकुमारी पत्नी रामसागर द्वारा 23 दिसंबर 2024 को रात 7 बजे पीड़िता की जमीन पर बनी कोलिया पर जबरन गेट लगा रहे थे । जिसको पीड़िता उसके भाई वा बहन द्वारा गिरा दिया गया। पीड़िता के अनुसार पूर्व में उसका विपक्षी से थाने में समझौता हुआ था कि वह विवादित जमीन खाली कर देगा। किंतु गेट हटाने गई पीड़िता वा उसके परिजनों पर विपक्षी ने ईंट वा डंडे से हमला कर दिया। पीड़िता को मारने के लिए विपक्षी द्वारा ईंट का ढेर लगाया गया था। पीड़िता ने मारपीट के दौरान विपक्षी को धक्का देकर भागी तो विपक्षी को भी ईंट पर गिरने से चोट आई। पीड़िता को भी आंख वा अन्य शारीरिक अंगों पर गंभीर चोटें आईं । विपक्षी द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर थानेदार ने मुकदमा लिख लिया किंतु पीड़िता का मुकदमा लिखने की बजाय उल्टा उसका 151 में चालान कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि अभी भी विपक्षी द्वारा पीड़िता वा उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बीते 24 दिसंबर को भी प्रीति पुत्री रामसागर द्वारा पीड़िता की दीवार गिरा दी गई तथा टीन शेड तोड़ दिया गया किन्तु पीड़ित महिला दर बदर भटकने को मजबूर है । थानेदार का कहना है न्याय चाहिए तो कोर्ट जाइए।