
Uptoday न्यूज
*अमेठी।* जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं संजय गाँधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर द्वारा 29 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे जनपद के संजय गाँधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा रोजगार मेले में मैकेनिक और इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा उर्तीर्ण अभ्यर्थी रोजगार हेतु प्रतिभाग करने हेतु rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके अपने योग्यता के अनुरुप इच्छुक कम्पनी में आवेदन कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी फोटो तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है, इस हेतु उन्हें कोई मार्ग व्यय देय नही होगा।